Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मथेला स्थित गांव में आग से पीड़ित दो भाइयों रामअवध शर्मा व राकेश शर्मा को मदद के बढ़े हांथ । परिजनों से मिलकर एमडब्लूओ चंदौली की टीम ने आर्थिक सहायत राशि प्रदान किया ।  दोनो भाइयों से मिलकर वहां के बारे में जाना । वही आर्थिक सहायता प्रदान किया । एक तरफ प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर समाज के लोगो ने एक मिसाल कायम कर रहे है. 


            मथेला गांव में पिछले सप्ताह 25 अप्रैल गुरुवार को राकेश शर्मा एवं रामअवध शर्मा के रिहायासी मकान में आग लगने व सिलेंडर फटने से घर गृहस्थी का सामना, अनाज एवं लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी का नुकसान हो गया था । नाई समाज पर आये दुखो का पहाड़ की खबर पाकर ।  एमडब्लूओ ( महापदमनन्द वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन ) के जिलाध्यक्ष निरंजन शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष श्री श्याम नारायण शर्मा,जिला सचिव राधेश्याम ब्लॉक अध्यक्ष चकिया संजय शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज ब्रम्हदेव शर्मा व अन्य सदस्यों के संग आगपीडित दोनो भाइयों से मिलकर हाल जाना । दोनो भाइयों को पांच-पांच हजार नकद सहायता राशि प्रदान किया ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष निरंजन शर्मा ने प्रशासन से सहायता राशि,आवासीय भवन,अन्य सुबिधाये प्रदान करने की मांग करते हुए कहा पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते थे । आग ने इनका सब छीन लिया । खुले आसमान के नीचे बिखरा सामान व खानाबदोश की  जिंदगी जी रहे है जल्द सहायता प्रदान की मांग की lइस अवसर पर निरहु शर्मा,लालू शर्मा,राजू शर्मा, बाडर शर्मा, रामायन शर्मा, संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: