Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र के नक्खीघाट इलाके में महिलाओं से अभद्रता कर रहे मनबढ़ों ने भाजपा कार्यकर्ता से जमकर मारपीट की थी। इसमें घायल लोगों ने अपना इलाज मंडलीय चिकित्सालय में करवाया था। इसपर जैतपुरा थाने में दी गयी तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने 90 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है।

 


पीड़ित भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा धूपचंडी मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार गौड़ उर्फ अज्जू ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया- 11 अगस्त की रात नक्खीघाट स्थित अपने कार्यालय पर वो बैठे थे। इसी दौरान पड़ोस का सोनू शेख कुछ महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था। इसपर हमने उसे रोकना और पूरा मामला जानना चाहा तो उसने कहा 'तुमसे क्या मतलब ? यहां से जाओ वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।

 

कार्यालय में घुसकर की मारपीट, 5 घायल

 

आनंद ने बताया- इसपर वो कार्यालय के अंदर आ गए लेकिन कुछ ही देर बाद सोनू, मोनू और उसके तीन भाई के साथ भीड़ मेरे कार्यालय में घुस गयी और लाठी, डंडा और चापड़ लेकर कार्यालय में घुस आये और वहां मेरे अलावा बैठे करन सोनकर, संजय पाल, संजय सरोज और गौरी शंकर एडवोकेट को मार पीटकर घायल कर दिया। हमने अपना इलाज कबीरचौरा अस्पताल में उसी रात करवाया।

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दे रही दबिश

 

थानाध्यक्ष जैतपुरा ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया- तहरीर मिलने के बाद जांच में जो तथ्य सामने आये हैं। उसके आधार पर 90 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें अज्ञात भी शामिल हैं। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें: