Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बरेली। शहर में जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें खरीदार से लाखों रुपये लेने के बाद भी बैनामा नहीं कराया, और दूसरे से रुपये लेकर उसे जमीन बेच दी। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उसे धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की,

जिसके बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी अभिनव पाराशरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एमके एग्रोनॉमी एलएलपी में कार्यरत हैं। उन्होंने बिथरी चैनपुर के टाह ताजपुर में स्थित गाटा संख्या 169 की जमीन खरीदने का सौदा किया था।

विक्रेताओं ममता देवी, शिशुपाल और कपिल देवी से 10 जुलाई 2024 को सौदा तय हुआ और 12 जुलाई 2024 को उनके बैंक खातों में 2-2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए, लेकिन जब जमीन का बैनामा कराने की बारी आई, तो विक्रेताओं ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
कई महीनों तक इंतजार करने के बाद अभिनव को पता चला कि 11 जनवरी 2025 को वही जमीन किसी इंटरनेशनल स्कूल के मालिक को बेच दी गई।

जब अभिनव ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया और उसे धमकी भी दी गई कि “अगर ज्यादा पीछे पड़े तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार उसने एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ बिथरी चैनपुर में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

 

इस खबर को शेयर करें: