बदायूंः लेडी सिविल जज ज्योत्सना राय का उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। शुरुआत में ऐसा कहा गया कि ज्योत्सना ने सुसाइड किया है, इसके बाद शनिवार की देर शाम ज्योत्सना के पिता अशोक कुमार राय ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी।
ज्योत्सना के पिता ने कहा, ''मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। वह दूसरों को न्याय देती थी। उसने सुसाइड नहीं किया है। उसे किसी ने मारकर लटका दिया है, ताकि यह सुसाइड लगे।'' पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का FIR दर्ज की।

