आगराः स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (कॉपरेटिव) में तैनात DSP लक्ष्मी सिंह पर लखनऊ के थाना सुशांत सिटी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि लक्ष्मी सिंह ने झूठा सर्टिफिकेट लगाकर इंस्पेक्टर से DSP पद पर प्रमोशन पाया था। CBCID की जांच में पता चला कि लक्ष्मी सिंह ने कोर्ट ऑर्डर के कई तथ्य छिपाकर प्रमोशन पाया था।