Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दिल्लीः कर्नाटक के बेंगलुरु में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार (21 मार्च) को FIR दर्ज कर ली है। वे अजान के दौरान म्यूजिक बजाने के मामले को लेकर मंगलवार (17 मार्च) को प्रोटेस्ट कर रहे थे। तेजस्वी सूर्या के अलावा केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, पार्टी सांसद पीसी मोहन सहित 41 भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने  FIR दर्ज की है।


दरअसल, रविवार (17 मार्च) को बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट के पास अजान के समय एक दुकानदार ने तेज आवाज में संगीत बजा दिया था। इसे लेकर उस दुकानदार से एक गुट की झड़प हो गई। लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित दुकानदार के समर्थन में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।


प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था। हिरासत में लिए जाने के बाद तेजस्वी सूर्या ने अपने साथी प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया।

इस खबर को शेयर करें: