धीना थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव में शुक्रवार को बिजली के शॉट सर्किट से गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे झोपडी में बंधी 12 बकरियों और एक गाय की झुलस कर मौत हो गई। वहीं एक गाय और एक भैंस बुरी तरह झुलस गईं। साथ ही घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया था।ग्राम प्रधान दिनेश यादव के सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था।
सबल जलालपुर ग्राम सभा के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव चार रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं। एक मड़ई में बकरियां व दूसरे मड़ई में गाय व भैंस बांधी जाती थीं।बाकी दो मड़ई में परिवार का रहन सहन होता था।
परिवार के लोग होली के रंग में सराबोर थे।इसी दौरान रिहायशी मड़ई में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई।मड़ई में लगी आग ने देखते ही देखते काफी विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटों को देखकर परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे।
चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।जब तब वे आग पर काबू पाते 12 बकरियों और एक दुधारू गाय की झुलस कर मौत हो गई।वहीं एक गाय और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।
वहीं रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, बर्तन,रजाई, तोसक, मोबाइल आदि घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया।ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दिया।लेकिन आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताया।प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। अगलगी की इस घटना से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि इसकी सूचना बिजली निगम और जिले के अधिकारियों को दे दी गई है।

