मीरजापुरः विन्ध्याचल स्थित सदर बाजार के एक घर की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग जाने के बाद घर में अफरा तफरी मच गई, घर के लोगो के साथ आस पास के लोगो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा पर आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था, उसी बीच आग लगने की वजह से उठ रहे धुएं से घर के लोगो के साथ महिलाओ का दम घुटने लगा, आग की सूचना विन्ध्याचल थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार मिश्र को मिली वे तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर आग से घिरे परिवार को विंध्याचल थाना प्रभारी अरविंद मिश्रा व उनकी टीम ने रेस्क्यू कर परिवार को बचाया, अपनी पीठ पर महिला व उनके परिवार को लेकर सीढ़ियों से नीचे उतरे, आग से घिरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला | दमकल कर्मियों के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव