![Shaurya News India](backend/newsphotos/1699849279-Screenshot_2023-11-13-09-45-44-06_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
मथुरा।राया के गोपाल बाग में प्रतिवर्ष आतिशबाजी बाजार की दर्जनों दुकानों का मार्केट लगाया जाता है इस बार भी यह मार्केट लगाया गया लेकिन मार्केट ठैकेदार द्वारा विधुत कनैक्शन आतिशबाजी की दुकानों पर लगाये जा रहे थे तभी लापरवाही के चलते विद्युत शार्ट सर्किट होने के कारण आतिशबाजी बाजार में आग लग गई और आग लगते ही भगदड़ का माहौल बन गया वहीं आतिशबाजी खरीदार व दुकानदार दर्जनों की संख्या में गंभीर रूप से घायल हो गए ग्राहकों बाहन भी इस आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई लोगों ने इधर-उधर घरों में व गोपाल बाग कुंड में अंदर दुबक भागकर जाने बचाई।
मौके पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस की गाडी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी है वही घायलों को हॉस्पिटलों में भर्ती कराया जा रहा है राया के सभी हॉस्पिटल हुए फूल और कुछ घायलों को इधर-उधर के चिकित्सकों के पास ले जाया जा रहा है।
रिपोर्ट आरती यादव