Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसी- संकठा मंदिर (चौक) के पीछे स्थित आत्माविरेश्वर मंदिर में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे आरती का दीया गिरने से आग लग गई। मंदिर का शृंगार रुई से किया गया था। इस कारण आग कुछ ही पल में धधक उठी। घटना में तीन बच्चे समेत नौ लोग झुलस गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
हर बार की तरह सावन के आखिरी दिन आत्माविरेश्वर मंदिर में शृंगार किया गया था। इस बार रुई से शृंगार किया गया था। मंदिर का पट सामान्य घर के दरवाजे की तरह है। रात में आरती के लिए मंदिर के पुजारी मुनमुन गुरु, उनके परिजन एवं मोहल्ले के लोग जुटे थे। अंदर करीब 30 लोग थे। आरती के दौरान थाली से दीया रुई पर गिर गया। चंद सेकेंड में आग धधक उठी। भागने के दौरान अचानक किसी से दरवाजे का पल्ला बंद हो गया। किसी ने खोला तो लोग भागे। आसपास के घरों एवं नीचे गंगा से पानी लेकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। सूचना पर अंदर गली में दो फायर बाइक भेजी गई, हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। झुलसे लोगों को चौक थाने के सामने मुख्य सड़क पर ले जाया गया। वहां से चार एंबुलेंस से सभी को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। झुलसे लोगों का हाल जानने आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, डीएम सत्येंद्र कुमार, एडीसीपी काशी सरवणन टी. अस्पताल पहुंचे थे।

इस खबर को शेयर करें: