
सैयदराजा (चंदौली) राजकीय महिला महाविद्यालय के सेमिनार हाल में प्राचार्य प्रो.नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में अग्निशमन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक अमित राय, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, मुगलसराय, एवं उनकी टीम सुरेन्द्र नाथ यादव, राजकुमार राय, जमशेद अली व विजय चौहान ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं कार्यरत समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों को आग से होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया ।
मुख्य प्रशिक्षक ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आग से होने वाली दुर्घटनाएं बहुत ही भयावह होती हैं और यदि हम उनसे बचने हेतु प्रशिक्षित नहीं हैं
तो व्यापक स्तर पर जन - धन की हानि हो सकती है, इसलिए हमें आग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए । आगे अग्निशमन विभाग की पूरी टीम ने आग से होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनसे बचाव के विविध उपायों का प्रदर्शन कर सभी को प्रशिक्षित किया । कार्यक्रम का संचालन डा0सर्वेश तिवारी ने किया ।
उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डा0रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 सुनील कुमार, डा0अभय राज यादव, डा0 अवनीश कुमार सिंह, डा0 अनुराग सिंह, डा0 नीरज सिंह, डा0 ऋतेश गौरव सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं ।