कोलकाता के सियालदह ESI अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पहुंची।
अस्पताल से 80 मरीजों को बाहर निकाला गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी थी।
रिपोर्ट रोशनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)