![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716707736-whatsapp_image_2024-05-26_at_12.03.30_pm.jpg)
राजकोट गुजरात में टीआरपी माल के गेम जोन में आग लगने के कारण अब तक 24 के मरने की खबर है।12 बच्चे जो गेम खेल रहे थे,जलकर मर गये।मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई। हादसे में 12 समेत बच्चे समेत 22 लोगों की मौत हो गई है।
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।
अभी प्रशासन यह नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू की कई टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
रिपोर्ट संतोष अग्रहरि