Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा चंदौलीः थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव स्थित शराब की दुकान के पास सोमवार 12 बजे दो पक्षों में पैसे के लेनदेन चक्कर में हुए विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। संयोगवश फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई।


मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बगही गाँव निवासी अंकित सिंह उर्फ हनी का भट्ठा संचालक जसवंत सिंह के पास कोयले के लेनदेन का पैसा बकाया था। जिसको लेकर पैसे मांगने की प्रक्रिया चल रही थी। जिससे नाराज दूसरे पक्ष ने शराब के ठेके के पास अंकित को बुलाया और पैसे मांगने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने असलहा निकालकर तीन राउंड फायरिंग की। इसके अलावा वह असलहा लहराता हुआ पल्सर मोटर साइकिल से भाग निकला। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।


सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे । उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर पहुँचकर पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: