Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा ब्लाक के तेनुवट ग्राम सभा स्थित पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय तेनुवट में प्रधानाध्यापक फाफा साहब भारती की अध्यक्षता में प्रथम वर्षिकोत्सव  मनाया गया। जिसमें जिले में दूसरे स्थान प्राप्त करने के सन्दर्भ में बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीएसए डायट प्राचार्य विकायल भारती व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय का प्रधानाध्यापक द्वारा स्वागत किया गया

इसके पश्चात उपस्थित बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकायल भारती प्राचार्य ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली ,विशिष्ट अतिथि,अवधेश कुमार राय खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा,प्रoअo फाफा साहब भारती,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सकलडीहा जय नारायण यादव,अशोक सिंह, चन्द्र कांत

सिंह,परमानंद शर्मा,रविन्द्र प्रताप सिंह,प्रभात पटेल,अरुण कुमार रत्नाकर,हिमांशु पाण्डेय,चंद्रधर दीक्षित,जरीना खातून ,जमीला खातून,जानकी,मोनिका,ताहिरा,सुमन दीक्षित,मीनू, शिफा शाहीन,मनोज,ग्राम प्रधान राकेश यादव,smcअध्यक्ष राम लच्छन यादव, बृजेश, विमला, पिंकी,रामबाबू, भूतपूर्व ग्राम प्रधान डब्बू दीक्षित के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: