अम्बेडकरनगर रफीगंज चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया है कि पहले पुलिस कर्मियों ने युवकों के पास से तमंचा बरामद किया और फिर उसके नाम पर सौदेबाजी करते हुए 80 हजार रुपये ले लिए थे। एएसपी (पूर्वी) जल्द अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे। ऐसे में चार पुलिस कर्मियों की मुश्किलें जल्द और बढ़ने वाली हैं।दरअसल, कटका थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी सुबानी और आजमगढ़ निवासी राम अनुज को बीते शनिवार को अवैध शस्त्र रखने के मामले में पुलिस कर्मियों ने चौकी बुलाकर पूछताछ की थी। सेटिंग-गेटिंग के बाद दोनों युवकों को पुलिस कर्मियों ने छोड़ दिया था।
इस प्रकरण में लापरवाही मिलने पर एसपी केशव कुमार ने रफीगंज चौकी प्रभारी दिलेश सरोज, उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी, सिपाही विजय प्रताप, पंकज को निलंबित कर दिया है। एसपी इन पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जांच भी करा रहे हैं।यह जांच एएसपी (पूर्वी) श्यामदेव को सौंपी है। अब एएसपी ने प्रारंभिक जांच गोपनीय तरीके से शुरू कर दी है। जांच की शुरुआत में ही इन पुलिस कर्मियों की मनमानी खुलकर सामने आ रही है।
आरोपियों को पकड़ने के बाद पैसा लेकर छोड़ देना इनका पेशा बन गया था। दो युवकों को चौकी बुलाकर पूछताछ वाले प्रकरण में ही पुलिस कर्मियों की तरफ से मनमानी की गई।
पैसा लेकर न सिर्फ युवकों को छोड़ दिया, बल्कि संबंधित थाना प्रभारी और सीओ तक को गुमराह किया। एएसपी का कहना है कि जल्द ही वह अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप देंगे।
रिपोर्ट अश्वनी याद