वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं। वाराणसी से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पीएम का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री के शयन आरती में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर पुलिस और एसपीजी टीम ने होम वर्क किया। एक टीम ने बरेका से काशी विश्वनाथ जाने के रूट का निरीक्षण भी किया। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पीएम के 45वें दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीएम के विजिट से पहले SPG ने शुक्रवार को फ्लीट रिहर्सल किया। सेना के हेलीकाप्टर ने सबसे पहले बरेका में टच एंड गो रिहर्सल किया। दोपहर को पुलिस लाइन से पीएम की डमी फ्लीट समेत सभी वाहन जुटे। एयरपोर्ट से पीएम का डमी काफिला बरेका तक जाएगा। वहीं एयरपोर्ट, बरेका समेत पूरे रूट को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया है।