![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732518281-whatsapp_image_2024-11-24_at_11.54.11_pm.jpg)
पिपरी थाना क्षेत्र के दूल्हापुर पिपरहाई गांव स्थित पेट्रोल पंप की मालकिन व उनके पुत्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया है। गोली लगने से घायल पंप मालकिन पुत्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
दूल्हापुर पिपरहाई में नहर किनारे गांव की ननकी देवी का पेट्रोल पंप है, जो दो माह पहले ही शुरू हुआ है। शुक्रवार सुबह ननकी देवी अपने बेटों दीपक व दीपेंद्र के साथ पंप पर मौजूद थी। आरोप है कि तभी पिपरी के सेवढ़ा गांव का गुड्डू अपने बेटों के साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचा। शुरूआती दौर में चर्चा रही कि सेल्समैन ने सौ रुपये के बजाए 150 रुपये का पेट्रोल डाल दिया था।
इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। बात बढ़ने पर पंप मालकिन के पुत्र दीपक की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चल गई। गोली ननकी देवी के हाथ को छूते हुए दीपेंद्र के पेट में जा लगी थी। पंप मालकिन ने बताया कि एसआरएन प्रयागराज में भर्ती दीपेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं, घटना के बाद पंप मालकिन के दूसरे पुत्र दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ हफीज पुत्र स्व. महीब अहमद, मो. आरिज पुत्र नजीर अली, मो. तनवीर पुत्र रईश, शमशुल पुत्र नसीम व मेराज पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर दर्ज कराए गए मुकदमे में माफिया अतीक का गुर्गा बनकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।