.jpeg)
चंदौली सकलडीहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चन्दौली पर पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रशिक्षण के समापन पर डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा सभी 270 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डिजिटल दौर में हम सभी तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं शिक्षण के क्षेत्र में कोडिंग, डिजिटल थिंकिंग के साथ ही ए आई के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है जिससे आने वाले समय में शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष होने एवं उन्हें अपने को तकनीकी रूप से अपडेट करने की आवश्यकता है।
अब परिषदीय विद्यालयों के कक्षा -6,7,8 में भी कंप्यूटर विषय की पढ़ाई होगी। प्रशिक्षण प्रभारी बिजेन्द्र भारती ने भी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो आपने पांच दिवस में प्रशिक्षण के दौरान सीखा है उसको अपने विद्यालय में इंप्लीमेंट करें, बच्चों को सिखाएं। विभाग द्वारा जो स्मार्ट क्लास लगाए गए हैं उसका उपयोग कर बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष कर करें।
संदर्भदाता व सहयोगकर्ता के रूप में रामायन यादव, सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रशांत सिंह, अभिषेक सिंह,राहुल राय,इंदु श्रीवास्तव, हिमांशु, प्रशांत पांडे, धीरज शाह,वारिज कपूर, प्रवीण उपाध्याय, मनोज गुप्ता व दीनदयाल द्वारा प्रथम दिन से लेकर 5 दिन तक प्रभावी गुणवत्तापूर्ण तरीके से विभिन्न टॉपिक प्रथम दिवस -कंप्यूटर परिचय,फोल्डर निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, एमएस वर्ड द्वितीय दिवस -
एमएस एक्सल, इंटरनेट,मेल नेटवर्किंग, एमएस पेंट तृतीय दिवस - लॉजिकल थिंकिंग स्क्रैच चतुर्थ दिवस - पाइथन कोडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व पंचम दिवस - डेटाबेस,डाटा साइंस साइबर सिक्योरिटी इत्यादि पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट आलिम हाशमी