Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में शनिवार से 19 मार्च तक रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के मा0 प्राचार्य प्रो०डा0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता व संरक्षण में रेंजर्स प्रभारी  डा0 आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात  प्राचार्य ने सरस्वती के तैल्य चित्र एवं स्काउट गाइड के जनक  वॉडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

शिविर के पहले दिन रोवर्स/रेंजर्स जनपद चंदौली इकाई के प्रशिक्षक महेंद्र सिंह एवं प्रशिक्षिका कु0 पूजा ने शिविर प्रतिभागियों को स्काउट की प्रार्थना, ध्वजगीत, विभिन्न प्रकार की तालियों, एवं स्काउट गाइड के वर्गीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी | वहीं शिविर के दूसरे दिन रेंजर्स को स्काउट गाइड के इतिहास, विभिन्न ध्वजों, सीटी संकेत एवं विभिन्न गांठों आदि का प्रशिक्षण दिया गया । यह शिविर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा । महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी रेंजर्स को इस पांच दिवसीय शिविर को उनके चरित्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। साथ ही शिविर में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । रेंजर्स प्रभारी डा0आकांक्षा सिंह ने शिविर प्रतिभागियों को अनुशासन एवं शिष्टाचार में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0सुनील कुमार, डा0अभयराज यादव, डा0अवनीश कुमार सिंह, अनुराग सिंह, डा0 नीरज सिंह , संकट मोचन झा, अमित कुमार, श्रीमती श्रध्दा मिश्रा, राजेश्वर रंजन एवं राजन पांडे सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: