![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727086326-whatsapp_image_2024-09-23_at_3.47.48_pm.jpg)
वाराणसी मिर्जामुराद बाजार स्थित नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर दर्शनार्थियों से भरी एक कार व एंबुलेंस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें महिला समेत पांच दर्शनार्थी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम भेजवाया
वहीं बाल-बाल बचे एंबुलेंस में चांदपुर वाराणसी निवासी अरुण राय अपनी 80 वर्षीय मां रामा देवी को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे महिला रामा देवी समेत चार लोगों ने अपनी दूसरी एंबुलेंस मंगा कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
मध्य प्रदेश के जनपद सागर थाना क्षेत्र मोती नगर निवासी एक कार में सवार होकर श्राद्ध कर्मकांड के लिए गया के लिए जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एंबुलेंस में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार में बैठी उमा पत्नी धर्मेंद्र , सुरेंद्र पटेल,गुड्डी,सुंदर लाल,पटेल घायल हो गए।