![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714895311-whatsapp_image_2024-05-04_at_7.33.15_pm_(1).jpg)
सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ताजपुर गांव के समीप दो बाइको की टक्कर में गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में राहगीरो ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सकलडीहा सीएचसी पहुचाया।जहा जांच के दौरान गंभीर हालत देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
प्रभुपुर गांव निवासी सुजीत अपनी गर्भवती पत्नी श्वेता को लेकर इलाज कराने वाराणसी के रामनगर गए थे।उपचार और दवा लेने के बाद वह वापस गांव लौट रहे थे।
जैसे ही वह सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए घूमे की पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसपर सवार श्वेता और सुजीत सड़क पर गिर गए।
और गंभीर रूप से घायल हो गए।वही दूसरी बाइक सवार खोर गांव निवासी शाहिल सिंह,नौरंगाबाद निवासी आदित्य कुमार और खड़ान निवासी अश्वनी मौर्या भी गभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी लाया गया।जहा से स्थिति चिंताजनक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।