Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चन्दौली धानापुर। भोजपुरी गीतों में अश्लीलता बढ़ते जा रही है श्रृद्धाओं के ऐसे गायकों कलाकारों का भविष्य काल करना चाहिए मंगलवार को डबरिया पैगापर धानापुर निवासी भोजपुरी गायक मंगल कवि ने  प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं उन्होंने कहा कि  सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ गायक भोजपुरी का स्वरूप बिगाड़ रही है गायकों को समझना चाहिए कि अपना गीत लोकप्रियता दिला सकती है

 

समाज में वह टिकाऊ और सकारात्मक नहीं हो सकती ऐसे गायको को फेहरिस बढ़ती जा रही है भोजपुरी गीतों और बिरहा में असलीलता एक बीमारी बन गई है यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रोताओं के बावजूद भोजपुरी को यह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था उन्होंने कहा कि चंदौली शहीदों और संघर्ष करने वालों की धरती है इसलिए चंदौली में निकली यह आवाज देश के कोने-कोने तक वर्ग तक जाएगी।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: