Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चन्दौलीः  आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए  थाना चकिया जनपद  चन्दौली पुलिस द्वारा सोमवार को चकिया थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर  अपर पुलिस अधीक्षक(आप)  के नेतृत्व में  क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष चकिया द्वारा थाने के समस्त पुलिस बल व सीआईएसएफ बल के साथ थाना स्थानीय के ग्राम सिकंदरपुर, भीषमपुर,शिकारगंज,गायघाट,हेतिमपुर,मुरारपुर,मंगरौर,सैदुपुर व कस्बा चकिया,पुरानी चकिया,मोहम्मदाबाद,सहदुल्लापुर में एरिया डॉमिनेशन किया गया व जनता से संवाद स्थापित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (आप.) ने कहा कि सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।


थाना प्रभारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)आ चुकी हैं। दंगा रोधी पुलिस के साथ सभी थाना चौकियों पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियो के साथ कस्बा चकिया में सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग किया गया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF  के आने से पुलिस के साथ चेकिंग और अन्य सुरक्षा उपाय तेज हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करने के अलावा क्षेत्रों में गश्त करने के लिए तैनात किया जाएगा।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: