Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के द्वारा संचालित फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ खिलाड़ियों से बनी 16 टीमों को चार पूल में विभाजित कर तीन दिवसीय सेवेन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता 21 जून से शुरू होकर 26 जून को फ़ाइनल मैच में मालवीय एफ. सी. एवं जायसवाल क्लब के बीच चले दर्शकों से खचा-खच भरे स्टेडियम में अति रोमांचक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-5 मिनट के अतिरिक्त समय में 2 गोल कर मालवीय एफ. सी. सर्वविजेता होने का गौरव प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खेलकूद संघ के फुटबाल सचिव एवं मुख्य विद्युत इंजीनियर / योजना रण विजय का एन.ई.एस. कोच एवं वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बरेका के पूर्व गोलकीपर वीरेंद्र कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं बैच लगाकर स्वागत किया.

 वहीं प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ खिलाड़ियों के अन्य प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल में आकांक्षा क्लब ने टाई–ब्रेकर मुकाबले में सीनियर सिटीजेन्स को 2-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया I प्रतियोगिता में बरेका के वर्तमान एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति के साथ-साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहें, मुख्य अतिथि मुख्य विद्युत इंजीनियर / योजना रण विजय ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं.

इस खबर को शेयर करें: