Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार गरीबों को  पीएम व सीएम आवास मुहैया कराने केा लेकर तेजी से कवायद कर रहा है। इसके बाद भी सकलडीहा विकास खंड के टिमिलपुर के आधा दर्जन से अधिक बनवासियों को भूमि के अभाव में आवास की सुविधा से वंचित है।

जबकि आठ बनवासियों को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त 44 हजार रूपया भेज दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण में बनवासियों के टूट रहे आसियाना को लेकर सड़क पर रहने को मजबूर है। इसके बाद भी अधिकारी अनजान बने हुए है।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार की ओर से लगातार गरीबों केा आवास मुहैया कराये जाने का कवायद किया जारहा है।

बीते माह 302 लाभार्थियों की आवास योजना के तहत पात्रता की जांच अभियान चलाया जा रहा है। जबकि एक साल से टिमिलपुर के आठ लाभार्थियों केा पीएम आवास योजना के तहत 44 हजार रूपया भेज दिया गया है।

इसके बाद भी भूमि का आवटन नहीं हो पाने से सड़क चौड़ीकरण में बनवासियों का आशियाना टूटने से सड़क के किनारे रहने को मजबूर है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि आठ बनवासियों को पीएम आवास योजना के तहत 44 हजार रूपया भेज दिया गया है।

तहसील प्रशासन की ओर से भूमि का आवंटन नहीं होने के कारण आवास निर्माण अधूरा है। वही बीडीओ केके सिंह ने बताया कि भूमि आवंअन के लिये तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है। फिलहार बैंक से पैसा निकालने पर रोक लगा दिया गया है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: