Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कानपुर में रहने वाले वन दरोगा की वाराणसी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला।

 

दरोगा का पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को ही परिजनों को सौंप दिया गया था। शनिवार सुबह परिवार ने गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव में दरोगा का अंतिम संस्कार कर दिया। दरोगा को अपने पिता के स्थान पर नौकरी मिली थी।


सत्यम विहार कल्याणपुर निवासी राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजू (32) वन दरोगा के पद पर वाराणासी में तैनात थे। शुक्रवार सुबह राजकुमार का शव वाराणसी रेलवे ट्रैक के पास मिला। सूचना पर जीआरपी पहुंची।

 

मौके पर तलाशी के दौरा उनकी जेब से आधार कार्ड मिला। जिसमें राजकुमार के परिवार वालों का पता चला। उसके जरिए जीआरपी ने उनके परिवार वालों को सूचना दी।

इस खबर को शेयर करें: