Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के बड़गांवा गांव में रविवार को ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत बनी सीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया।

ग्रामीणों की लंबे समय से मंगर बाबा के घर से डीह बाबा तक पक्की सड़क बनाने की मांग थी। इसे ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना से लगभग पांच लाख रुपये की लागत से 150 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण कराया। उद्घाटन के बाद छत्रबली सिंह ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की सभी गलियों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा और सीवर जैसी बुनियादी समस्याओं को भी सुलझाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत गांव के आसपास की सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

छत्रबली सिंह ने कहा कि शहाबगंज विकास खंड के हर गांव को माडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू, श्याम जी सिंह, मुनीराज यादव, राजेश सिंह, उस्मान, फिरोज, जमाल, संजय, लव केशरी, शतीष चौहान और अन्य लोग मौजूद रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: