वाराणसी। संसदीय कार्य, वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को बनारस में एक दिनी दौरे पर आ रहे हैं। वे सुबह करीब नौ बजे दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद सुबह 10.30 बजे से जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में दो घंटे जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।