![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729684373-WhatsApp Image 2024-10-23 at 5.28.43 PM.jpeg)
वाराणसी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उपचुनाव मे सपा नेता विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" पर विश्वास जताते हुए मझंवा उपचुनाव मे प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र जारी कर मिर्जापुर जनपद मझंवा उपचुनाव के प्रभारी एवं चंदौली
के सासंद विरेन्द्र सिंह से संपर्क कर मिर्जापुर के मझंवा विधान सभा क्षेत्र मे प्रत्याशी डाॅ ज्योति बिदं के पक्ष मे प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी देते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" को विजय दिलाने मे सहयोग करने का निर्देश दिया है ।
जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल एवं चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड" का आभार व्यक्त किया है ।