![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717437325-1000163906.jpg)
गठबंधन के लोकसभा चंदौली प्रत्यासी को है मतगढ़ना में गड़बड़ी की आशंका।
गिनती के दौरान दस हजार कार्यकर्ता शांति ब्यवस्था बनाते हुए मौके पर रहेंगे मौजूद। चंदौली प्रत्यासी वीरेंदर सिंह।
चुनाव आयोग और प्रसाशन को किया आगाह बेईमानी बर्दास्त नही किया जायेगा।
चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे एक्जिट पोल कल शाम तक एकदम झूठे साबित होंगे।
बीजेपी द्वारा खेला जा रहा है माइंड गेम ।
गठबंधन 295 के ऊपर और बीजेपी 200 के नीचे सिमट रही।
यूपी में 40 सीट से अधिक नही पायेगी बीजेपी काइयो के जमानत होंगे जब्त-- वीरेंदर सिंह
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने सेवापुरी व चंदौली को गठबंधन की बड़ी जीत बताते हुए बनारस पर चुप्पी साधी।
पहले बैलेट पेपर उसके बाद वोटिंग मसीन किट की गिनती हो।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी