Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहर दक्षिणी से सात बार भाजपा के विधायक और उप्र सरकार में मंत्री रहे 86 वर्षीय श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ को सोमवार को ब्रेन हैमरेज हो गया। वह अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।

प्रधानमंत्री ने शाम लगभग चार बजे फोन किया और उनके स्वास्थ्य के विषय में पूरी जानकारी ली। कहा कि बेहतर इलाज के लिए कोई आवश्यकता हो तो बताइएगा।

उन्होंने दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ी तो गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां पता चला कि ब्रेन हैमरेज है। इलाज के बाद अब रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

रिपोर्ट संतोष अग्रहरि

इस खबर को शेयर करें: