![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729931062-whatsapp_image_2024-10-26_at_9.01.38_am.jpg)
केंद्रीय कारागार वाराणसी में बंद घोसी (मऊ) के पूर्व सांसद अतुल राय का जेल स्थानांतरण फतेहगढ़ के लिए हुआ है। प्रशासनिक आधार पर शासन के आदेश पर यह स्थानांतरण हुआ है। उन्हें शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा।
पूर्व सांसद पर साल 2011 में कैंट थाने में सिपाही पर हमला कर बदमाश को पेशी से भगाने के आरोप में केस दर्ज है। इसी मामले में कैंट थाने में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।
इसमें वह जमानत पर थे। अतुल राय ने बीते 27 मई को वाराणसी के अदालत में हाजिर होकर जमानत तोड़कर जेल भेजने की गुहार लगाई थी।
खुद की जान को खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया था। तब से वह वाराणसी के केंद्रीय कारागार में हैं।