Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वर्ष 2017-18 में नगर निगम में पदस्थ पूर्व नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही, आई0ए0एस0, की माता जी उर्मिला देवी पत्नी स्व0 रूद्र केशव प्रताप शाही, का दिनांक-9 अगस्त की रात्रि में 8ः30 बजे लखनऊ में निधन हो गया, उनकी उम्र 89 वर्ष की थी। श्रीमती उर्मिला देवी के तीन पुत्र और चार पुत्रियॉ है। सबसे बड़े पुत्र सदानन्द शाही, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं, दूसरे पुत्र श्रीहरि प्रताप शाही, वर्तमान समय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, श्रीहरि प्रताप शाही, वर्ष 2017-18 में वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त थे। तीसरे पुत्र हरि गोविन्द शाही, इन्टर कालेज रामकोला में प्राध्यापक है। उर्मिला देवी के चार पुत्रियां है, चारों पुत्रियों का विवाह हो चुका है। श्रीमती उर्मिला देवी की अन्तेष्टि कल दिनांक-10 अगस्त को वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर किया गया, मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र राधे गोविन्द शाही के द्वारा किया गया।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: