Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुल्तानपुरः पूर्व राजस्व निरीक्षक रमा शंकर मिश्र जांच में पाए गए दोषी कार्यवाही के नाम पर हो रही मामले में लीपापोती 

आरोपी राजस्व निरीक्षक रमा शंकर को बचाने में जुटे ऑफिसर 

महीनो बीत गए जांच हुए अभी तक जांच टीम ने नही सौंपी अपनी रिपोर्ट 

सबूतो का गला घोटने में जुटे राजस्व महकमे के जिम्मेदार अधिकारी 

18 दिसम्बर 23 को हुई थी तत्कालीन  तहसीलदार सदर केशव प्रताप सिंह से शिकायत 

मामले में तत्काल तहसीलदार सदर केशव प्रताप सिंह और राजस्व निरीक्षक माताप्रसाद उपाध्याय में किया था सौदेबाजी 

मामला सुर्खियों में आने के बाद  शासन से लेकर जिले के आलाधिकारियों के पास पहुंचा तो हुई थी जांच टीम गठित 

तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने नायब तहसीलदार कपिल कुमार आजाद के नेतृत्व में दिनांक 27मार्च 24 को गठित किया था जांच टीम तीन दिवस में मांगी गई थी रिपोर्ट

महीनो बाद भी जांच टीम ने नही सौंपी अपनी रिपोर्ट 

अपने ही आदेश का पालन कराने में नाकाम रहे तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी 

भू माफिया को कार्यवाही से बचाने के लिए पूर्व राजस्व निरीक्षक रमा शंकर मिश्र और लेखपाल सुशील तिवारी ने उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में दिया था झूठी जांच रिपोर्ट 

कुंडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा परशुरामपुर के सरकारी भूमि गाटा संख्या 1346 और खलिहान गाटा संख्या 1347 से जुड़ा मामला

  

 

 

इस खबर को शेयर करें: