![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716033548-whatsapp_image_2024-05-18_at_4.44.20_pm.jpg)
वाराणसी लोक सभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने वाराणसी के कई नेताओ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने वाराणसी के बड़ा गणेश "लोहटिया" के निवासी एवं पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा )
को वाराणसी एवं चंदौली के लोक सभा क्षेत्र मे चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके पूर्व सपा नेता विष्णु शर्मा को कौशांबी एवं फतेहपुर की जिम्मेदारी दी गई थी।
उन्हे पुनः वाराणसी एवं चंदौली की जिम्मेदारी मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का आभार व्यक्त किया है।