Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। जनपद सहित पूरे क्षेत्र में छठ पूजा की धूम रहीं। जहां ब्रती महिलाओं ने पुत्र व परिवार की दीघार्यु के लिए भगवान भास्कर का पूजन अर्चन किया। नगर स्थित ऐतिहासिक मां काली जी के पोखरे को 15 दिनों से अथक प्रयास करके स्वच्छ एवं सुंदर करने का काम मां काली सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किया। स्वच्छता की पहल को देखते हुए छठ पूजा के पावन पर्व पर सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं पोखरे में असंभव को संभव करते हुए चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह के प्रयास से तीन फीट तक पानी सिंचाई के रास्ते से भरा गया। जिसपर फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिन्ह व अंगवस़्त्र भेंट किया गया। 

प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के पावन पर्व पर पोखरे की सफाई मां काली सेवा समिति व युगांधर सेवा समिति द्वारा किया जाता था। लेकिन इस बार पहली बार प्रकाश पर्व दीवाली के पूर्व ही अथक प्रयास के चलते 15 दिन की कड़ी मेहनत करके मां काली सेवा समिति के एक-एक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने लगकर पोखरे को स्वच्छ एवं सुंदर किया। सफाई के दौरान ही नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के निर्देेश पर कर्मचारियों ने ट्रैक्टर के माध्यम से सिल्ट को हटाया गया था। उधर कम बारिश के चलते काफी पानी कम हो गया था। जिसकी चिंता सभी को थी। लगभग 15 दिनों से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह ने सिंचाई के लिए आने पानी के रास्ते को साफ कराया। जिसके वजह से तीन फीट तक पानी छठ पूजा पर भर गया। स्वच्छता को देखते हुए पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान, लोहा चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव व भाजवा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रबंधक प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, कार्यकारणीय सदस्य मुस्ताक अहमद ने देकर सम्मानित किया।

प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि फाउंडेशन स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित करता रहता है। पहली बार दीपावली के पूर्व अथक प्रयास करके मां काली सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने ऐतिहासिक पोखरे को साफ किया। फाउंडेशन स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यकरने वालों को हमेशा समय-समय पर सम्मानित करती है। इस दौरान पूर्व विधायक सारदा प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेविका डा. गीता शुक्ला, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष आलोक जायसवाल, सुजित जायसवाल, नवीन सोनकर, बृजेश चौहान, दरोगा चौहान, अखिलेश चौहान, डा. सुरेश चौहान, अजय राय, नंदू चौहान, अशोक बाबू उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: