Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली महुअरकला स्थित प0 रामाधार जे तिवारी कालेज पर इस बार संस्थापक प्रबन्धक प0 लल्लन आर तिवारी का जन्मदिन समारोह कार्यक्रम नही मनाया गया । जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो व छात्र छात्राओं में मायूसी दिखी ।


 महुअरकला के रहने वाले प0 लल्लन आर तिवारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मुंबई से लेकर यहां तक करीब 60 बड़े बड़े कालेजों का स्थापना कर शिक्षा का अलख जगा रहे है । हर वर्ष 20 जुलाई को मुंबई व महुअर में भव्य ढंग से समारोह आयोजित कर जन्मदिन मनाया जाता है । जिसमे सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । बच्चो को उपहार दिया जाता है ।

 

जो इस बार जन्मदिन परिवार में ही दो लोगो की मौत के बाद जन्मदिन समारोह नही कराया गया । प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने बताया कि इस बार बाबू जी का जम्मदिन  नही मनाया जायेगा । हर वर्ष जन्मदिन पर कुछ न कुछ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करते है । कई गरीबो का फीस माफ करते है । किन्तु इस बार परिवार में ही दो मौत से इसे स्थगित कर दिया गया है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: