Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) प्रथम ज्ञानपुर, भदोही मधु डोगरा की अदालत ने नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में चार अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा की अभियुक्त मुश्ताक के विरुद्ध अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 व अभियुक्तगण मुन्ना, रुक़साद व जन्नत के विरुद्ध आरोप अन्तर्गत  लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012  युक्ति - युक्त संदेह से परे साबित करने में असफल रहा है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक कुमार दुबे व उनके सहयोगी पुनीत पांडे और रागनी ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग वादिनी ने 19 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक भदोही को प्रार्थनापत्र दिया था। आरोप है कि 14 अगस्त 2021 को सुबह 9:30 बजे अपनी सहेली जन्नत उसका भाई मुश्ताक पुत्री मुन्ना, बरदहा निवासी से परिचित के बुलाने पर उसके घर गई। घर जाने पर जन्नत का भाई मुश्ताक ने वादिनी से छेड़खानी करने व दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। मना करने पर मुश्ताक, मुन्ना व जन्नत ने वादिनी को मारपीटा व गंदी-गंदी गलियाँ दी। शिक़ायत करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। आरोप है की मुश्ताक ने मोबाइल से अश्लील चित्र व फोटो भेज रहा था तथा बदनाम करने की धमकी दे रहा था। शोर पर अग़ल-बग़ल के लोग और 112 नंबर पर फ़ोन किए तो पुलिस आ गयी। तब जाकर वादिनी की इज्जत बची। कप्तान के आदेश के बाद थाना चौरी ज़िला भदोही में प्राथमिकी दर्ज की गई।

मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता ने धारा 161 में बयान दिया कि 27 अगस्त 2021 को उसके घर के बग़ल में उसके पड़ोसी मुन्ना है। उसकी बेटी जन्नत उसकी सहेली थी। वह साथ पढ़ने जाते थे। बातचीत करते थे 14 जुलाई को जन्नत ने उसे अपने अपने घर बुलाया तो उसके पास गई दल, दोनों लोगो की बातचीत पढ़ने लिखने की हुई। उसके बड़े भाई मुश्ताक ने उसे आने नहीं दिया। वह जब चिल्लाने की कोशिश कर रही थी तब उसने उसके मुँह पर कपड़े से बाँध दिया। जब वह चिल्लाने की क़ोशिश की तो गाली दी, मारा -पीटा और छेड़खानी करने लगा। उसके पिता मुन्ना बाद में आए। मुश्ताक का बड़ा भाई प्रधान और जन्नत चारों लोग बात करने लगे कि अभी कुछ मत करो उस शाम को इसे कहीं और ले चलना जब रात हो गई तब चारों लोगो ने उसका मुँह बाँध दिया। चारों लोग पीछे खेत से रोड पर ले जा रहे थे तो अग़ल बग़ल की औरतें बैठी थी, चिल्लाने लगी गाँव के बहुत से लोग आगये। इस दौरान किसी आदमी ने 112 नंबर पर फ़ोन कर दिया और पुलिस आ गई और मौक़े से पकड़ लिया।

 

इस खबर को शेयर करें: