![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718807692-1000179315.jpg)
चंदौली प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ/डीडीयू के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार,आर के सुब्रमण्यम,बबलू कुमार,प्रमोद वर्मा,आर के सिंह व अ०आ०शा०/डीडीयू की टीम द्वारा आपराधिक गतिविधि रोकथाम हेतु गस्त व चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रिक शेड डीडीयू के 25 टन क्रेन एरिया से चोरी करके ले जाते हुए तीन व्यक्ति को रेलवे के मैकेनिकलविभाग(टीआरएस)
की दो पीस 16 दांता वाला पिनियन(गिरारी)को ऑटो में लाद कर ले जा रहे को अवैध कब्जे के साथ पकड़ा गया।जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सुनील कुमार,विनोद यादव,पंकज शर्मा बताया।
बरामद रेल संपत्ति के बारे में बताया कि इसे रेलवे क्रेन के पास से रेल लाइन के किनारे से उठाकर ले जा रहे थे।अतः उक्त रेल संपत्ति को अवैध कब्जे में पाकर उक्त रेल सम्पति को जप्त कर उक्त व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया
आगे पूछताछ में तीनों ने बताया कि कल भी रेलवे का लोहा यहीं से चोरी कर ले गए थे जिसे दवांक, थाना जमालपुर,जिला चंदौली उत्तरप्रदेश स्थित अब्दुल कादिर कबाड़ी दुकान पर बेचे हैं।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कबाड़ दुकान पर छापामारी कर उक्त कबाड़ी को में उसके दुकान में रखे रेलवे के दो पीस 16 दांता वाला पिनियन बरामद हुआ।
जिसे मौके पर जप्त कर दुकान पर उपस्थित अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए चारों अभियुक्तों पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।