Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कासगंज जेल में बंद मऊ के विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों के फरार होने पर विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नीरज श्रीवास्तव ने कुर्की के आदेश जारी किए हैं। यह चारों चित्रकूट जेल में बंद रहे विधायक से पत्नी की गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने में मददगार बने थे।


चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने में उनकी पत्नी निखत बानो को जेल से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मददगार रहे नवनीत सचान निवासी शंकर बाजार कर्वी, सपा नेता फराज खां निवासी पुरानी बाजार कर्वी,

नियाज अंसारी निवासी रेवतीपुर कसराय पट्टी थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर व शहबाज आलम खां निवासी अर्दली बाजार थाना कैंट वाराणसी को गिरफ्तार किया था। यह सभी जेल में विधायक से पत्नी की मुलाकात कराने में मददगार रहे। जेल जाने के बाद चारों मौजूदा समय में जमानत पर बाहर हैं।

 

 

इस खबर को शेयर करें: