Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया । जिनमें दो महिलाओं की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया ।

 

थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी निवासी युवक अपनी माता 45 वर्षीय मालती देवी एवं पत्नी 35 वर्षीय रंजना को लेकर अस्पताल जा रहा था। कुत्ते से टकराकर गिरकर घायल हो गए, सभी को एंबुलेंस से सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी घटना में  जोगिया वरी कटरा कोतवाली मिर्जापुर निवासी 26 वर्षीय रणजीत चार वर्षीय सत्या को लेकर सोनभद्र जा रहे थे।

राजगढ़ बाजार में दूसरे बाइक से टकरा कर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। 


इस संबंध में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ अजीत ने बताया कि दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया।

 

 

इस खबर को शेयर करें: