![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718088828-whatsapp_image_2024-06-10_at_8.43.52_pm.jpg)
चन्दौली तारा जीवनपुर।क्षेत्र के मानस नगर के समीप सकलडीहा मार्ग पर रविवार की देर शाम दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव निवासी उमेश यादव 35 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से मुगलसराय से अपने घर जा रहा था।
वही सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रानेपुर गांव निवासी सरवन 30 वर्ष, फेकू कुमार 32 वर्ष, दीपू 28 वर्ष तीनों एक बाईक से अपने गांव से मुगलसराय एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
दोनों जैसे ही मानस नगर के समीप पहुंचे की आमने-सामने दोनों मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366