![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721736292-whatsapp_image_2024-07-23_at_4.40.13_pm.jpg)
थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर गोवंशीय पशुओ की तस्करी कर बिहार ले जा रहे है
तथा बिहार से पशुओ को इकट्ठा करके मैजिक वाहन में भरकर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाते है।उक्त सूचना पर उ0नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चौकी प्रभारी नवहीं उ0नि0 सूरज सिंह के साथ भगवानपुर नहर पुलिया के पास सर्विस लेन पर पहुंचकर घेराबंदी कर वाहनों से रोड अवरूद्ध कर दिया गया।
कुछ ही देर बाद तीन मैजिक वाहन जाम में फंस गयी।संदिग्ध तीन मैजिक वाहनों की घेराबन्दी कर तीनो वाहनो पर बैठे हुये व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया व मैजिक वाहनों की तलाशी के दौरान प्रत्येक मैजिक वाहन से गोवंशीय पशु बरामद किये।
गये।पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि नरायनपुर से छुट्टा मवेशीयो को लादकर ला रहे है।उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में गोवंशीय पशुओं के वध हेतु परिवहन प्रतिबन्धित होने के कारण पुलिस को चकमा देने के लिये दो दो की संख्या में जानवरो का परिवहन करते है।
जिन्हे बिहार में इकट्ठा कर वहां से कन्टेनर मे लादकर प० बंगाल ले जाते है।पकड़े गए तस्करो में जितेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 कोरउत थाना लोहता जनपद वाराणसी,सोनू बिंद पुत्र लाल किशुन नि0 कठौरी पचफेड़वा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,सुभाष बिंद पुत्र त्रिलोकी प्रसाद नि0 कठौरी पचफेड़वा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
वह दीपक यादव पुत्र माता प्रसाद यादव नि0 भलवा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर निवासी बताए जाते हैं जिनके पास से 6 राशि गोवंश,3 मैजिक वाहन सहित 950 ₹ नकद बरामद हुए।जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई