जौनपुरः थाना लाइन बाजार क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान मे लगाया गया निःशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारती नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनंदन पाठक ने जल व मिष्ठान कराके निःशुल्क प्याऊ जल का किया शुभारंभ ।
मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा जी ने इस कड़कड़ाती हूई। आसमान से बारूद बरसती हुई धूप में आम जनमानस के हित को देखते हुए । गर्मी में शुद्ध जल पिलाने से क्षेत्र कि जनता मे खुशी की लहर हैं।
सुरेश कुमार शर्मा ने गरीब असहाय लोगों की मदत करने में इनकी संस्था का योगदान सहयोग पहले ही रहता है। निःशुल्क प्याऊ जल से शुरूवात किया है। आगे इनकी मंशानुरूप और भी अनेकों प्रकार से मदत के लिए इनके संस्था के लोग 24 घंटे तैयार रहते हैं।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715338692-295095490.jpg)
विशिष्ट अतिथि स्वामी गुलाब चंद महराज, मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा, व संस्था के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, संस्था महामंत्री राजेश कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष हर्ष वर्धन शुक्ला, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह,बदलापुर तहसील अध्यक्ष बिनोद कुमार शर्मा, रामचंद्र शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, पत्रकार एकता संघ के प्रदेश मंत्री विशाल सेठ, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान, जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष सिकंदर भारती, स्वदेश भारत न्यूज के सम्पादक स्वदेश कुमार, सन्तोष कुमार प्रजापति, राकेश कुमार यादव, डी के अग्रवाल एवं संस्था के तमाम पदाअधिकारिगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा