Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज।स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर में रविवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व सरिता सिंह ने फीता काटकर किया।

 

शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये 754 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।ग्रामीणों के आखों की जांच व परीक्षण प्रभावती नेत्रालय वाराणसी की कुशल नेत्र चिकित्सकों की टीम ने किया।परीक्षण के दौरान लोगों को आखों की देखभाल पर परामर्श एवं दवा भी प्रदान की गई।

 

प्रभावती नेत्रालय की टीम ने मौके पर मौजूद सभी लोगों की अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी की एंव आवश्यक दवा का वितरण किया।आँख की जांच के बाद 180 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया।

 

साथ ही 574 लोगों को निःशुल्क चश्मा व निःशुल्क दवा भी वितरित किया गया।शिविर में कॉफी दूर से महिला-पुरूष आंख की जांच करवाने पहुंचे थे।

 

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई कर्तव्य नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को आंखों की समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर आगे भी निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया

 

जाएगा।उन्होंने कहा कि कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत ही जरूरी है।उन्होंने कहा कि आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन ए तथा सी से भरपूर भोजन लेना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि ताजा व हरी सब्जियां आंखों को उर्जा प्रदान करतीं हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीबों के कल्याण के लिए नेत्र शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा।

 

शिविर में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह,एसआर वीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह,राजेश उर्फ़ मुन्नू सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह,सोनू सिंह,सन्तोष सिंह,गोलू सिंह,राहुल सिंह,अनुज सिंह,बिक्कू सिंह आदि उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें: