Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज स्थित  राम तीर्थ मार्केट में वूमेन केयर एंड मेटरनिटी सेंटर की प्रबंधक डॉक्टर किरन चंद्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे तक चला इसमें कई दर्जनों गर्भवती महिलाओं को इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उनका चेकअप किया गया और इस स्वास्थ्य शिविर में जांच पर विशेष छूट और दवा में विशेष छूट रखी गई.

 वहीं, स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ किरन चंद्रा ने बताया कि हमारा कैंप लगाने का मेन उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य का चेकअप करना है. क्योंकि ज्यादातर महिलाएं पैसा ना होने के कारण डॉक्टरों के पास चेकअप कराने नहीं जाती है. इसलिए हम लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. ताकि गरीब महिलाएं भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सके और अपना चेकअप करवा कर जांच में व दवा में विशेष छूट का लाभ उठा सकें.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: