चकियाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय चंदौली द्वारा तहसील में स्थापित तहसील चकिया विधिक सेवा समिति/लीगल ऐड क्लिनिक में सहायता प्राप्त करने वाले वह पात्र ब्यक्ति जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति महिलाओं, ऐसा व्यक्ति जो बहु विनाश,जातीय हिंसा,जाति अत्याचार से सताया गया.
प्राकृत आपदा ऐसा ब्यक्ति जो औद्योगिक कर्मकार हो फैक्ट्री कंपनी में काम करते हो, ऐसा व्यक्ति जो जेल में बंद हो पारा लीगल वालंटियर द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को आर्थिक या किसी अन्य असमर्थता के कारण उचित विधिक सलाह प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं.
उन्हें निःशुल्क विधिक सलाह एवं विधिक सहायता प्रदान किया जाता है जनकल्याणकारी योजनाओं से बंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाता है.
जिसमें पारा लीगल वालंटियर प्रीति शर्मा अंजु शर्मा रजनीश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह,राजकुमारी के अलावा ग्रामीण कबूतरl देवी, शारदा देवी,मालती देवी,उषा लक्ष्मीना देवी,अंजलि देवी,इंद्रावती,सुजाता देवी, धर्म सिला देवी,ममता देवी उपस्थित थे.
रिपोर्ट- विनय पाठक