Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की उपस्थिति में तहसील सदर सभागार चन्दौली में विकास खण्ड के कृषकों को कृषि विभाग की ओर से अरहर, ज्वार, कोदो एवं रागी के निःशुल्क मिनीकिट बीज का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार यादव, द्वारा कृषकों को मिलेट्स की खेती के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी, महत्व तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूवर्क बताया गया। 

मिलेट्स, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन्स और मिनरल्स के समृद्ध स्त्रोत है। इनके सेवन से हृदय रोग, मधुमेह जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करता है। मिलेट्स का पर्यावरणीय महत्व भी है। यह फसले सूखा प्रतिरोधी होती है और कम सिंचाई में भी उगायी जा सकती है, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलती है। इसके अलावा मिलेट्स की खेती में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों की आवश्यकता भी कम होती है, जिससे मिट्टी की उर्वरता और जैव विविधता बनी रहती है।

मिनीकीट बीज वितरण के समय उप कृषि निदेशक भीमसेन, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सदरअरूण कुमार यादव तथा कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इस मौके पर 78 प्रगतिशील कृषकों को निःशुल्क मिनीकिट बीज का वितरण किया गया। जिसमें श्री ओम प्रकाश मौर्य, भिखारीपुर, अवधेश प्रसाद, मसौनी, प्रदीप कुमार सिंह, हडरिका, आशुतोष कुमार, बनौली खुर्द, शिवलोचन मौर्य, फुटियां, श्री लक्ष्मी नारायण सिंह, बनौली खुर्द, अरूण तिवारी, राजेश कुमार, जोगेन्द्र प्रसाद आदि कृषक उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट जयशंकर तिवारी

       

इस खबर को शेयर करें: