Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली इलिया।  क्षेत्र के मूसाखांड में भारत सृजन संगठन वनगांवा में मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा निः शुल्क वैग वितरण किया गया। भारत सृजन संगठन वनगांवा में सैकड़ों छात्र छात्राओं के  वैग पाकर  बच्चों के चेहरे खिले। संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सृजन सेवा समिति में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त करते है ।

समाजसेवी गीता शुक्ला ने कहा कि शिक्षा बगैर जीवन व्यर्थ है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने कहा कि अनुशासन में रह कर प्राप्त किया गया शिक्षा व्यक्ति को हमेशा आगे ले जाता है ।

आशुतोष कुमार सिंह स्टार हेल्थ स्टेट इंश्योरेंस रीजनल हेड ने कहा कि शिक्षा को हमेशा ईमानदारी के साथ ग्रहण करे। शिक्षा के प्रति कभी भी बेइमानी नहीं करनी चाहिए। उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षा पर अपने अपने विचार रखे।

सृजन सेवा समिति के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य एवं योग अभ्यास कर लोगो का मन मोह लिया । 
 उपस्थित समाजसेवी गीता शुक्ला, वृक्ष बंधु परशुराम , समाजसेवी राजवंत फौजी ,

 आशुतोष कुमार सिंह स्टार हेल्थ स्टेट इंश्योरेंस रीजनल हेड, श्रीमद्भागवत कथा व्यास राजेश बादल , शैलेन्द्र यादव, रमाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव,  श्रीप्रकाश यादव , विनोद कुमार , सुजीत यादव , बिपिन कुमार , विजय कुमार, कृष्णा , रितेश कुमार, 


संध्या जायसवाल ,किरण विश्वकर्मा शिक्षकगण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार अरुन कुमार ने किया। संचालन के सी श्रीवास्तव ने किया।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: